कानपुर, नवम्बर 11 -- चकेरी। सनिगवां के गणेशपुर गांव में मंगलवार की दोपहर को ज्यादा मोबाइल चलाने को लेकर मां के डांटने पर 15 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सनिगवां चौकी प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि गणेशपुर गांव निवासी अरविन्द यादव श्याम नगर स्थित एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी प्रांशी यादव हाईस्कूल की छात्रा थी। प्रांशी तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। चाैकी प्रभारी के अनुसार पूछताछ में मां नीलम ने बताया है कि घर के नीचे ही परचून की दुकान है। मंगलवार दोपहर को प्रांशी परचून की दुकान में बैठी थी और वह मोबाइल चला रही थी। इसी बात पर मां नीलम ने उसे डांटकर मोबाइल ले लिया। इससे...