मुंगेर, जनवरी 31 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के फरीदपुर नयाटोला में गुरुवार को एक किशोर ने गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक मां से मोबाइल खरीदवाने की जिद कर रहा था। रात्रि में मां ने रुपया देने से इंकार किया तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक फरीदपुर नयाटोला निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता का पुत्र सुशांत कुमार (15 वर्ष) था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं जमालपुर पुलिस ने यूडी कांड दर्ज का पोस्टमार्टम के लिए शव को मुंगेर भेज दिया। पीड़ित पिता कृष्णा कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि खाना खाने के बाद सुशांत कुमार अपनी मां से नया मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था। मां ने राशि देने से इंकार किया तो डिप्रेशन में चला गया और गले में फंदा लगाकार अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। आदर्श...