काशीपुर, मई 19 -- जसपुर। बाजपुर में एक अलग तरह का मामला सामने आया है। जिसमें बहू ने सास और देवर तो मां ने बेटे-बहू के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। मो नईबस्ती निवासी शमा परवीन पत्नी गुलफाम आजम ने कहा कि उसके ससुर की कोराना में मौत हो चुकी है। सास शकीला, देवर मौ. उवेस उर्फ चांद ने उसे व पति को परेशान कर रखा है। वह आये दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा, गाली गलौज करते हैं। देवर ने पति को जान से मारने की धमकी दी। शमा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, सास शकीला ने पुत्र गुलफाम आजम, बहू शमा परवीन पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुलफाम ने उसके पति की संपति , बैंक खाली खाली कर दिये हैं। उसकी शादीशुदा लडकियों को घर नहीं आने देता है। उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...