गिरडीह, फरवरी 25 -- सारिया, प्रतिनिधि। सोमवार को सरिया रेल पटरी पर युवक का सिर कटा शव मिलने के मामले में मृतक अजित राम 25 की मां आशा देवी पति स्व दशरथ राम निवासी सूदन थाना चलकुशा ने अपने बेटे के ससुराल वालों पर हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक देने का आरोप लगाते हुए सरिया थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में बताया गया कि मेरे बेटे की शादी 2021 में सरिया के मंदरामो पंचायत के मंझलीटांड़ में हुई थी। छह माह तक दोनों का सम्बन्ध ठीक रहा। फिर दोनों में अनबन होती रही। 23 फरवरी को मेरा बेटा घर से ससुराल अपनी बाइक से गया था। उसी रात मुझे फोन कर बताया कि मुझे ससुराल में लोग मारपीट कर रहे हैं। मैं किसी तरह छत से आपको फोन कर रहा हूं। उसके बाद 24 फरवरी को सरिया पुलिस ने फोन कर बताया कि आपके बेटे की लाश मिली है। आशा देवी ने बेटे के ससुर बहादुर पासवान, स...