नोएडा, दिसम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए फर्जी कागजात लगाकर जमानत देने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला को नोएडा सेक्टर-58 बिशनपुरा स्थित उसके घर से पकड़ा। आरोपी महिला ने बुलंदशहर के रहने वाले दो सगे भाइयों के दस्तावेज का इस्तेमाल किया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान सेक्टर-58 बिशनपुरा गांव की रहने वाली समीना के रूप में हुई। समीना ने अपने बेटे रहीस को जमानत दिलाने के लिए फर्जी आधार कार्ड, भूमि खतौनी और अन्य दस्तावेज तैयार कराए। यह कागजात बुलंदशहर के दरियापुर गांव निवासी जगदीश और राजवीर के नाम से थे। राजवीर की पूर्व में मौत हो चुकी है। पुलिस ने जब जमानती का सत्यापन किया तो असलियत सामने आई। इस मामले में जगदीश ने न्यायालय के आदेश पर महिला समी...