नई दिल्ली, जुलाई 25 -- मुंबई के नायगांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 4 साल की बच्ची की 12वीं मंजिल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। उसकी पहचान अन्विका प्रजापति के तौर पर हुई। यह हादसा बुधवार शाम करीब 8 बजे नवरकर सिटी में हुआ, जब अन्विका को उसकी मां ने शू रैक के ऊपर बिठाया दिया था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अन्विका वहां से खिड़की की सिल पर चढ़ी और संतुलन खोकर नीचे गिर गई। यह भी पढ़ें- मुर्गी से अश्लील हरकत कर रहा था अधेड़, पड़ोसी ने रिकॉर्ड की शर्मनाक हरकत; अरेस्ट यह भी पढ़ें- मुंबई हत्याकांड: पति को मारकर घर में दफनाया, फिर उसी के भाई से लगवाईं टाइल्स फुटेज में दिखता है कि मां और बेटी एक छोटी सी सैर के लिए तैयार हो रहे थे। अन्विका घर से बाहर निकली और उसकी मां ने दरवाजा बंद किया। इस दौरान मां ने अन्विका को उठाकर शू रैक ...