लखनऊ, मई 1 -- गोसाईंगंज में एक महिला ने शादीशुदा बेटी को लाठी से पीटा और पिता वीडियो बनाता रहा। गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपित माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी में पड़ोस के ही गांव में महिला की बेटी का विवाह हुआ था। कुछ दिन पहले बेटी का पति से विवाद हो गया। वह मायके आकर रहने लगी थी। इसके बाद से वह ससुराल नहीं जा रही थी। दामाद ने महिला से इसकी शिकायत की और पत्नी को विदा करने के लिए कहा था। इसके बाद महिला ने बेटी को डांटा। इसके बाद भी जब वह ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो उसे पीटने लगी। पिटाई के वीडियो के आधार पर आरोपित दंपति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...