कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- सरायअकिल इलाके की एक महिला ने अपनी मनोरोगी बेटी को यमुना में फेंक दिया। इसके बाद उसके लापता हो जाने की झूठी कहानी गढ़ी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। गिरफ्तार कर आरोपी महिला का चालान कर दिया गया है। बिटिया की यमुना में तलाश कराई जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के हर्रायपुर गांव की मीना देवी ने 21 नवंबर को स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि सुबह वह छह माह के बेटे अयांश को लेकर उसका इलाज (झाड़-फूंक) कराने करारी के कंजापर गांव गई थी। लौटकर आई तो पता चला कि 12 साल की बेटी अनामिका संदिग्ध दशा में घर से लापता है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा कायम किया। एसपी राजेश कुमार ने बालिका की तलाश के लिए सरायअकिल थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह की अगुवाई में ...