प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि 22 अप्रैल की रात नौ बजे उसकी नाबालिग बेटी गांव से ही आकाश बात कर रहा था और उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाना चाहता था। इस पर उसने अपने बेटी को दो तीन थप्पड़ मार दिया। नाराज आकाश अपने साथियों संग उसको गालियां देते हुए मारने पीटने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने और उसकी बेटी से बात करने तथा भगा ले जाने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आकाश, दीपक, राहुल निवासी शेखपुर आशिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...