अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- गोंडा(अलीगढ़), संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव बिठाना में छोटी सी जिद पूरी न होने पर एक किशोर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक दिन पहले मां ने उसे बाइक की चाबी देने से मना कर दिया था। इसे खिन्न होकर उसने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं, उसके दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, जिस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग आया है। गांव बिठाना निवासी 16 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र प्रेम शंकर उर्फ प्रेम बाबू थीन बहनों व दो भाईयों में चौथे नंबर का था। आठवीं तक पढ़ाई कर रखी थी। मंगलवार शाम को उसने बाहर घूमने के लिए मां रानी देवी से बाइक की चाबी मांगी। मां ने चाबी देने से मना कर दिया। इसी बात से खिन्न होकर उसने खाना तक नहीं खाया। रात में पशुओं के चारे वाले कमरे में जाकर खुंटी से गर्दन ...