बस्ती, जुलाई 23 -- मखौड़ाधाम (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद परसरामपुर थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के खाने में जहर मिला दिया और उन्हें खिला दिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां बेटी की मौत हो गई। बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है। रजवापुर गांव निवासी पवन कुमार काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है। उसकी पत्नी रेशमा गांव में 9 वर्षीय बेटी गुड़िया और 6 वर्षीय बेटे यश कुमार उर्फ शिवलाल के रहती थी। ग्रामीणों का कहना है कि रेशमा अपने पति से अक्सर रुपये मांगती थी जिसे लेकर उनके बीच कहासुनी होती थी। इतना ही नहीं छोटी-छोटी बात पर वह नाराज होकर मायके चली जाती थी। पति क्षमा-याचना कर उसे फिर वापस बुलवा...