बहराइच, नवम्बर 8 -- बहराइच, संवाददाता । मां ने गलती पर बेटे को समझाने के लिए फटकार दिया। जिसके चलते नाराज बेटा कमरे में छत के कुंडे से लटका तो उसकी चीख निकली। अनहोनी की आशंका से परिजनों ने उसे आनन फानन में फंदा काट सीएचसी लाए। हालत गंभीर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। नानपारा थाने के हुलासपुर निवासी बेटे अमृत लाल (15) पुत्र इंद्रसेन को मां नीतू देवी ने शुक्रवार को डांट दिया। नाराज अमृत ने उनसे तकरार भी की। जिसके बाद वह घर के बाहर बने एक कमरे में चला गया। जहां पर उसने कुछ देर बाद छत पर लगी कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया। जिससे उसकी चीख निकल आई। चीख पुकार सुन दौड़े परिजनों ने उसे आनन फानन में नीचे उतारा। फांसी के फंदे पर लटकने से उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने अमृत को सीएचसी लाए ।...