वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 6 -- यूपी के अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में मां-बेटी के आत्मीय रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। मथुरा में रह रही एक कलयुगी मां ने दूसरे पति (प्रेमी) के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग बेटी को डेढ़ लाख रुपये में अलीगढ़ में बेच दिया। बच्ची ने फोन पर जब रोते हुए यह दर्द बताया तो नाना के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने नाना से कहा, 'मुझे ले जाओ, वरना मैं मर जाऊंगी।' मूलरूप से सुल्तानपुर की रहने वाली महिला करीब 12 साल पहले मथुरा के प्रेमी के लिए बच्चों को छोड़ आई थी। एक महीने पहले फिर मायके पहुंची और अपनी गर्भावस्था का हवाला देकर नाबालिग बेटी को अपने साथ ले गई और उसका सौदा कर दिया। चार दिन पहले किशोरी ने किसी तरह अपने नाना को फोन करके आपबीती सुनाई। नाना ने यहां पहुंचकर थाने में शिकायत दी तो उनको मथुरा का मामला बता...