अयोध्या, अक्टूबर 22 -- मवई, संवाददाता। दीपावली की खुशियों के बीच मवई थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लखनीपुर गांव की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दो माह की मासूम बच्ची का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की वजह प्रेम संबंध और पति से नाराजगी बताई जा रही है। मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद हुआ। मासूम बच्चियों की हत्या की आरोपी मां पूजा का विवाह मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर निवासी देशराज से हुआ था। पति मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पूजा के गांव के ही सत्यनाम से अवैध संबंध हो गए थे। अगस्त माह में पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन यह बच्ची ही उसके अवैध संबंधों की राह में बाधा बन गई। 19 अक्तूबर को दोपहर पूजा ने प्रेमी सत्यनाम के साथ मिलक...