धनबाद, जुलाई 23 -- लोयाबाद। लोयाबाद सात नंबर निवासी नजमा खातून ने अपने छोटे बेटा राजा अंसारी पर घर से 40 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत की है। बताया जाता है कि नजमा खातून जो मोहम्मद आशिक अंसारी की पत्नी है, ने अपनी शिकायत पत्र में कहा कि उनका पुत्र राजा अंसारी रविवार के दिन में घर से टेम्पू का कीस्त का नकद राशि और सोने की कानबाली व गले का चेन आदि निकाल कर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...