भागलपुर, जून 9 -- सहेली के बुलावे पर उसके घर मिलने गई एक नाबालिग लड़की चार दिन बाद भी वापस घर नहीं लौटी है। लड़की की मां ने रसलपुर थाना में पुत्री के अपहरण का आरोप उसकी सहेली पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। रसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय लड़की प्लस टू विद्यालय में दयालपुर बिहपुर में पढ़ती है। उसी विद्यालय की छात्रा औलियाबाद झंडापुर की रहने वाली लड़की उसकी सहेली थी। लापता लड़की की मां ने बताया कि पांच जून की सुबह सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, बोली थी शाम तक वापस लौट आएंगे। सहेली बोली है कि बहन नीट की तैयारी कर घर आयी है। तुम भी अपना सारा कागज लेकर मेरे घर पर आओ तुम्हें नौकरी लगा देगी, मेरी पुत्री सहेली की बातों पर विश्वास करके पांच जून की सुबह साढ़े बजे घर से निकल गई। उन्होंने कहा कि पुत्री की सहेली ने ही नौकरी का ...