लखनऊ, फरवरी 15 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज में शुक्रवार को मां ने बेटे को पतंग उड़ाने से डांटा तो उसने फांसी लागकर जान दे दी। पढ़ाई में मन न लगने के कारण दो माह पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैम्पबेल रोड निवासी मां सोनम ने बताया कि बेटा रुद्र (13) कक्षा छह का छात्र था। दो माह पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। तब से वह घर पर ही रहता था। शुक्रवार दोपहर रुद्र पतंग उड़ाने बाहर जाने लगा। बेटे के हाथ में पतंग देख उन्होंने उसे डांटकर घर में रहने को कहा। इसके बाद वह किसी काम से बाहर चली गई। कुछ देर बाद वह लौटी तो बेटा रुद्र कमरे में लगे पाइप से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। बेटे के फंदे से लटका देख उनकी चीख निकल गई। आसपास के लोगों की मदद से रुद्र को फंदे से उतारकर बलरामपुर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरो...