उन्नाव, जून 2 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बा की रहने वाली किशोरी शनिवार को अपनी छोटी बहन के साथ चौराहा पर दवा लेने गई थी। बहन को बहाना बता कर वह युवक के साथ कहीं चली गई। मामले को लेकर किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने युवक पर किशोरी के अपहरण किए जाने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बा की रहने वाली किशोरी शनिवार सुबह अपनी छोटी बहन के साथ दवा लेने के लिए चौराहा पर गई थी। छोटी बहन को उसने सामान खरीदने के लिए भेज दिया। जब मौके पर छोटी बहन पहुंची तो उसकी बड़ी बहन उसे नहीं मिली। घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। किशोरी की मां के अनुसार उसकी बेटी कानपुर नगर थाना व ग्राम न्योरी नौबस्ता रोड़ निवासी गोपी सविता पुत्र गोरे लाल के साथ बातचीत करती थी और वह ही उसे बहला क...