कटिहार, अप्रैल 23 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के एक कक्षा 7 की छात्रा ने नया कपड़ा नहीं मिलने पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हो गई। बताया जाता कि छात्रा ने अपनी मां से नया कपड़े की मांग की है। कपड़ा देने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि अभी पैसा नहीं है। बाद में पैसा होने पर कपड़ा खरीद देंगे। नया कपड़ा नहीं मिलने से नाराज बेटी ने घर में रखा हुआ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...