अमरोहा, फरवरी 11 -- नौगावां सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर यहां एक महिला ने दो मासूम बेटियों को गला घोंटकर मार डाला, फिर खुद की गर्दन भी धारदार हथियार से रेत डाली। महिला ने पति से विवाद के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। खून से लथपथ महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एएसपी-सीओ ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बहादुरपुर खुर्द गांव में स्व.विजय सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी महेंद्री देवी के अलावा तीन बेटे रामभूल सिंह, कोपिन सिंह व सचिन कुमार हैं। गांव स्थित घर में उनके बड़े बेटे रामभूल और मझले बेटे कोपिन सिंह का परिवार रहता है। कोपिन गुरुग्रा...