भागलपुर, मई 22 -- थाना रोड की रहने वाली एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपने पुत्र के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना ने मामला दर्ज कर पुत्र को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया। पीड़ित महिला शांति देवी ने बताया कि पुत्र दीपक चौधरी बोला कि मेरे घर से बेटी के घर चले जाओ। खाना पीना नहीं देंगे। इसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर गला दबाकर मारने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...