गुमला, नवम्बर 11 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के कुम्हार मोड़ निवासी रीना देवी और सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद साहू के 10 वर्षीय पुत्र आयुष राज की संदिग्ध मौत ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया है। मृतक की मां रीना देवी ने आयुष के तीन हम उम्र नाबालिग दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिसई थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 238 और 3(6) के तहत केस दर्ज किया है। पांच नवंबर को आयुष का शव डुमरटोली स्थित पंडरिया नदी से बरामद किया गया था। उस समय मामला नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत का माना जा रहा था,परंतु आयुष के चेहरे पर गहरे जख्म के निशान और दोस्तों के विरोधाभासी बयान ने परिजनों के शक को गहरा दिया। मृतक आयुष की मां रीना देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पांच नवंबर की सुबह आयुष साइकिल लेकर खेलने निकला था और लौटकर...