खगडि़या, नवम्बर 21 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत खरैता गांव में गुरुवार की देर शाम को एक 13 वर्षीय किशोर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद चौथम थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर किशोर के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम में भेजने के तैयारी में जुट गई है। मृतक की पहचान खरैता निवासी सत्रहन सिंह का 13 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार उर्फ ननकु के रूप में हुई है। बताया जाता है कि किशोर किसी दूसरे लड़के से लड़ाई झगड़ा कर लिया था। इसीलिए किशोर को उसकी मां ने डांटते हुए कहा कि तुम भर गांव से लड़ते फिरते है। यह कहकर उसकी मां दूसरे आंगन में शादी का गीत गाने चली गई। इधर इसी से नाराज किशोर ने घर को अंदर से बंद कर फांसी लगा लिया। इधर चौथम थाना के अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्...