गंगापार, जनवरी 16 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। पारिवारिक कलह, मानसिक प्रताड़ना और हालात के दबाव में एक मां ने अपनी चार माह की मासूम बेटी के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। मां-बेटी की इस दर्दनाक मौत से गांव में कोहराम मच गया। 24 वर्षीय सोनम पटेल पुत्री रामचंद्र पटेल, निवासी मनकवार गडरीन तारा और उसकी चार माह की बेटी दृष्टि पटेल भी इस हादसे का शिकार हो गई। परिजनों के अनुसार सोनम गुरुवार शाम अपने मायके मनकवार से ससुराल बड़गोहना खुर्द आई थी। उसी रात किसी बात को लेकर उसका अपने वर्तमान पति शिवबाबू से विवाद हो गया, जिसके बाद वह गहरे तनाव में चली गई थी। बताया गया कि सोनम की पहली शादी वर्ष 2018 में ज्ञानचंद्र उर्फ बाबू साहब से हुई थी। करीब एक वर्ष पूर्व ज्ञानचंद...