बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता मां की डांट से नाराज युवती ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शहर के छावी तालाब निवासी 19वर्षीय रजनी पुत्री महेश ने सोमवार की दोपहर कमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोपहर बाद स्कूल से घर से पहुंची बड़ी बहन मोनी ने देखा तो बाहर के दरवाजे बंद थे। उसने कुंड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। मोनी पड़ोसी के छत से अपने घर पहुंची देखा तो रजनी का शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की बड़ी बहन मोनी ने बताया कि रजनी इंटर तक पढे थी। वह सुबह जल्दी नही उठती थी। इस पर मां ने उसे जल्दी उठने के लिए डांट दिया। इसी बात से वह नाराज हो गई। घटना को अंजाम देने से पहले रजनी...