बक्सर, अप्रैल 12 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गजाधरगंज मुहल्ले की एक महिला ने अपने बेटे और बहू पर संपत्ति के लिए मारपीट करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गजाधरगंज निवासी रामपरमहंस तिवारी की पत्नी उमरावती देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका बेटा सुमन तिवारी और उसकी पत्नी संपत्ति के लिए उसके साथ मारपीट करती है। बीते शुक्रवार की शाम वह घर पर अपनी बेटी के साथ थी। इसी बीच बेटा रॉड लेकर पहुंचा और मारपीट करने लगा। बचाने पहुंची बेटी को भी मारा। महिला के मुताबिक उसका बेटा चाहता है कि सारी संपत्ति उसके नाम कर दूं। इसके लिए आए दिन मारपीट करता रहता है। यही नहीं, हत्या कराने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...