देहरादून, सितम्बर 30 -- देहरादून में नाबालिग से रेप केस में कोर्ट ने आरोपी को पीड़िता के बयानों के आधार पर बरी कर दिया है। अदालत का फैसला तब आया जब बच्ची ने खुद ही कोर्ट में पूर्व दिए गए बयानों से इनकार कर दिया। दरअसल, मुकदमा बच्ची की मां द्वारा कराया गया था। उसने कोर्ट में कहा कि पूर्व में दिए बयान उसके नहीं थे। अधिवक्ता भूपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी कि 15 अक्तूबर 2024 को पीड़िता की मां ने थाने में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि दीपक कश्यप ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और धमकी दी। पुलिस ने जांच के बाद मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...