समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव के चिमनी के पास शनिवार की देर रात पोखर में एक बालक का शव उपलाता देख लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों के प्रयास से उक्त बालक के शव को रात में ही बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान नुनु चौधरी के पुत्र लक्ष्मण कुमार उर्फ गोलू (12) के रूप में की गई। इसकी खबर फैलते ही परिजनों के साथ साथ आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये। घटनास्थल पर परिजनों के क्रंदन व चीत्कार से माहौल काफी गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार को चार बजे बालक जब विद्यालय से घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रात करीब बारह बजे सूचना मिली कि पोखरनुमा गड्ढे में एक शव उपला रहा है। सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो वह लक्ष्मण का शव देखते ही चीत्कार मार कर रोने लगे। उधर, देर रात...