मेरठ, जून 7 -- मेरठ। आस्था हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में मां और मामा समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्होंने हत्या कर शव को रजवाहे में फेंका था। पहचान छिपाने की नीयत से सिर काटकर गंगनहर में बहा दिया। एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार, आरी बरामद कर ली है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्राम बहादरपुर के प्रधान अमित कुमार ने पुलिस को रजवाहे में एक युवती की सिर कटी लाश पड़े होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया। लोवर की जेब में मिले कागज पर लिखे नंबर की मदद से शव की शिनाख्त आस्था उर्फ तनिष्का पुत्री रमेश निवासी बिचपटिया मोहल्ला ग्राम दादरी थाना दौराला के रूप में हुई। पुलिस ने आस्था की मां राकेश देव...