पीटीआई, अक्टूबर 23 -- राजस्थान के बालोतरा जिले में गुरुवार को एक महिला ने कथित तौर पर अपने 3 बच्चों को पानी की टंकी में डुबो दिया। इसके बाद टंकी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया, महिला और उसके 3 बच्चों के शव सुबह जसोल इलाके के टपरा गांव के पास एक खेत में उनके घर के पास बनी पानी की टंकी में मिले। सिवाना DSP नीरज शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, ममता (32) पिछले दस दिनों से अपने परिवार के साथ कटाई के लिए अपने खेत पर रह रही थी। बुधवार रात खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। इसके बाद मां ममता कथित तौर पर अपने तीन बच्चों बेटे नवीन (7) और रुगाराम (4), और बेटी मानवी (6 महीने) को लेकर पानी की टंकी में कूद गई। गुरुवार सुबह ममता की सास ने उसे घर से गायब पाया, तो सब हैरान-परेशान हो गए।परिवार वालों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया।...