सुल्तानपुर, जुलाई 9 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के करनाइतपुर गांव में युवती के खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच में युवती के खुदकुशी करने की बात गलत निकली। जांच के दौरान सामने आया कि युवती की हत्या उसकी मां ने की थी। बाद में शव को फंदे से लटका दी। पुलिस ने इस मामले में मां और उसके चाचा को गिरफ्तार किया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करनाइतपुर गांव निवासी युवती साहिन बानो का शव बीते 26 जून को घर में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला था। उस समय घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। मृतका की मां ने दो लोगों पर बेटी संग छेड़खानी किए जाने और तंग होकर आत्म हत्या किए जाने का आरोप लगाई थी। पुलिस की जांच में पता चला की युवती की हत्या उसकी मां ने गला दबाकर की है। जांच में सामने आया कि युवती का ए...