अररिया, सितम्बर 24 -- नामजदों में पति, सास व ससुर शामिल, छानबीन में जुटी पुलिस पलासी, (ए.सं.) पलासी थाना क्षेत्र के सोहंदर वार्ड नंबर तीन में मां नहीं बनने को लेकर बहु को प्रताड़ित करने सहित मारपीट करने व छिनतई का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता बहू ने पलासी थाना में पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज केस में ससुर प्रेमलाल पासवान, सास लीला देवी व पति संजय पासवान को आरोपी बनाया है। घटना बीते 13 सितंबर की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बतायी गयी है। दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि उनकी शादी करीब दस वर्ष पूर्व सोहन्दर वार्ड नंबर तीन के संजय पासवान से हुई थी। शादी के बाद से वे अब तक मां नहीं बन पायी है। इसी को लेकर पति सहित सास - ससुर उन्हें बांझ कहकर लगातार प्रताड़ित करते रहते हैं। बीते 13...