आगरा, फरवरी 8 -- जनपद के सरकारी अस्पतालों में जननी सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन को और बेहतर करने के लिए डीएम मेधा रूपम गंभीर नजर आईं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से प्रसव के बाद मां व नवजात बच्चे के स्वास्थ्य को हर सूरत में प्राथिकता देने के लिए कहा है। डीएम मेधा रूपम ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद मां व बच्चा दोनों के स्वास्थ्य का खयाल रखें। सरकारी अस्पतालों में प्रसव के दौरान हुई प्रसूता की मौत की केस स्टडी करें। जिससे जच्चा-बच्चा की मौत नहीं होने पाए। गर्भवती महिला के प्रसव से पूर्व सभी जांचें कराएं। गर्भवती महिला में खून की कमी नहीं होने पाए। सरकारी अस्पतालों में अब तक हुई गर्भवती महिलाओं की मौत के तीन केस का अध्ययन करें। विगत दिनों में तीन केस के अध्ययन के बाद पता चला कि जिन दो महिल...