अल्मोड़ा, अगस्त 24 -- क्षेत्र के ऐतिहासिक मां नंदा पूजा मेले के लिए रविवार को कदली वृक्ष आमंत्रण को देव डांगर व श्रद्धालु नवाण( छिताड) पहुंचे। नवार्ण के पंडित मोहन चंद जोशी द्वारा कदली वृक्ष की पूजा पाठ कर देव डांगरों ने अक्षत, चंदन भेंटकर आमंत्रण दिया। मुख्य ड्योडी टेडागांव सहित विभिन्न ड्योडियों में पिछले मंगलवार से चल रहे मां नंदा देवी पूजा के सभी देवडंगरिये, ग्रामीण कलश यात्रा, बाजे-गाजे के साथ रविवार को रामगंगा नदी पार कदली वृक्ष आमंत्रण के लिए नवाण(छिताड) पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...