हल्द्वानी, अगस्त 30 -- लालकुआं, संवाददाता। इंद्रानगर द्वितीय कार रोड बिंदुखत्ता स्थित मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में चल रहे मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में शनिवार को सुबह आठ बजे भव्य डोला शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए व पुरुष जयकारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। शोभायात्रा काररोड, राजीवनगर, इंद्रानगर प्रथम व द्वितीय सहित विभिन्न गांवों के नौ मंदिरों से होती हुई पांच घंटे बाद कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई। हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा के साक्षी बने। समिति के सदस्य व ग्रामीण माता नंदा-सुनंदा का डोला कंधों पर उठाए हुए चल रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पापोला, समिति अध्यक्ष हरीश सिंह दानू, सचिव प्रदीप नौटियाल, अर्जुन नाथ गोस्वामी, मनोज दानू, प्रकाश गढ़िया, राजेंद्र ...