नैनीताल, सितम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में 123वें नंदा महोत्सव में शुक्रवार को मां नंदा-सुनंदा के डोला निकाला गया। मां के डोले को नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण में मां की झलक पाने को हल्द्वानी, रामनगर, भवाली, भीमताल, गरमपानी, पंगोट, कालाढूंगी समेत अल्मोड़ा के दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। फूल बरसाकर नम आंखों से मां को विदाई दी। डोले को नैनीझील में विसर्जित कर दिया गया। शुक्रवार को नैना देवी मंदिर में सुबह नौ बजे देवी पूजन के बाद दोपहर 12 बजे देवी भोग लगाया गया। इसके बाद नंदा सुनंदा के डोले को नैना देवी मंदिर की तीन परिक्रमा कराकर नगर भ्रमण के लिए लेकर जाया गया। भक्तों ने मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाए, पूरा नगर नंदामय हो गया। मां का डोला नैना देवी मंदिर से शुरू होकर मल्लीता...