अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से शनिवार शाम मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने गरबा और डांडिया के अलावा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पेश कर रंग जमाया। कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक तिवारी कहा कि पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...