चमोली, दिसम्बर 14 -- मां नंदा की विदाई के अवसर पर 25 दिसंबर को देवराडा स्थित नंदा देवी मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। नंदा देवी मंदिर समिति बधाण के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र हटवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को आयोजित मंदिर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मां नंदा देवी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला मंगल दल, लोक कलाकार और स्थानीय सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि में जागरण और भजन संध्या का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मां नंदा की विदाई की विधिवत तैयारियां शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर पुजारी मंडली और वेदपाठी वेद मंत्रों का उच्चारण करेंगे। पंडित हटवाल ने बताया कि मंदि...