अररिया, अगस्त 11 -- पानी से निकल रही सडांघ से हर कोई परेशान, नप प्रशासन दासीन अगले माह दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धालु कैसे पहुंचेंगे मंदिर अररिया, वरीय संवाददाता अररिया नगर परिषद वार्ड नं. 16 शास्त्री नगर स्थित श्री श्री 108 मां दुर्गेश्वरी मंदिर जाने वाली सड़क इन दिनों बदहाल है। जलजमाव व गंदा पानी और इससे निकल रही संडांघ से हर कोई परेशान है। यहां अगले माह दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होना है। लेकिन जल जमाव व गंदा पानी ने मंदिर कमेटी के लोगों को दुविधा में डाल दिया है कि आखिर यहां कैसे पूजा होगी। श्रद्धालु कैसे मंदिर पहुंचेंगे। हालांकि यह समस्या विगत कई वर्षों से आ रही है। यहां पूजा के समय बारिश की वजह से मंदिर आने वाली सभी सड़क जलमग्न हो जातीहै। किन्तु समस्या निदान के प्रति नप प्रशासन खामोश रहते हैं। इससे मंदिर कमेटी के अलावा वार्डवासिय...