खगडि़या, सितम्बर 29 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर रेलवे स्टेशन महेशखूंट में श्रद्धालुओं की सभी मन्नतें पूरी होती है। जिसके कारण मंदिर में मां वैष्णवी दुर्गा मा की पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से सालों भर श्रद्धालुओं आते हैं। भव्य मंदिर, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व स्वचालित बोलती प्रतिमा के कारण यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगती है। सहरसा के मूर्तिकार दिनेश पंडित प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन रात एक कर रहे हैं। यों तो यहां वर्षो भर पूजा पाठ, शादी विवाह, मुंडन आदि चलते रहता है, किन्तु दुर्गापूजा निकट होते ही चहल पहल काफी बढ़ जाती है।मंदिर के पंडित उदयकांत ठाकुर ने बताया कि वर्ष 1966 में तात्कालिक महेशखूंट स्टेशन अधीक्षक बीएन चक्रवर्ती व लाईन मेन विष्णुदेव ने पंडित स्व. श्रीकांत ठाकुर के सहयोग से रेलवे स्टेशन के मुख्...