देवघर, सितम्बर 29 -- मारगोमुंडा सहित नोनियाद, खमरबाद, डुमरिया, पुरानी चिहुंटिया आदि दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट सोमवार को खुलते ही मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां पूजा कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को बारी-बारी से मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन और पूजा-अर्चना कराया। मां का पट खुलते ही दुर्गा मंदिर और पूजा पंडालों में तीन दिनी मां दुर्गा सप्तशती संपूर्ण पाठ भी शुरू हो गया है। मौके पर मारगोमुंडा दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अजय चंद्र, ओसित चंद्र, सपन चंद्र, मानिक चंद्र, बापी चंद्र, सुबोध चंद्र आदि ने बताया कि मारगोमुंडा में पिछले ढाई सौ वर्षो से पटवारी परिवार और ग्रामीणों के सहयोग से दुर्गा पूजा होते आ रही है। इधर श्री श्री 108 मां दुर्गा मंदिर नोनियाद में दुर्गापूजा को सफल बनाने में पूजा ...