सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिले में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन दो अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। प्रशासन ने जाम की स्थित से निपटने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया है। दो अक्टूबर रात आठ बजे से तीन अक्टूबर सुबह आठ बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात प्रभारी सीओ सुजीत राय ने बताया कि ऐसे बड़े वाहन जो फरेंदा-उस्का की तरफ से आ रहे हैं और मोहाना व कपिलवस्तु की तरफ जाना है वह पकड़ी-सनई-चिल्हिया से बर्डपुर (मेखड़वा तिराहा) होते हुए जाएंगे। मोहाना, कपिलवस्तु से उस्का, फरेंदा की तरफ जाने वाले वाहन बर्डपुर (मेखड़वा तिराहा)-चिल्हिया-सनई-पकड़ी होते हुए रास्ता तय करेंगे। कपिलवस्तु, मोहाना की तरफ से आ रहे वाहन शोहरतगढ़, बढ़नी की तरफ जाना है वे वाहन बर्डपुर (मेखड़वा तिराहा) होते हुए जाएंगे। ...