भदोही, सितम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा पूजनोत्सव समिति द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। पूजा पंडाल बनाने में बाहर से आए कारीगर दिन-रात मेंहनत कर रहे हैं। पूजा पंडाल सजाने के साथ ही प्रतिमाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। नवरात्र को लेकर बाजारों में पूजा सामग्री की खरीद और वस्त्र आदि की खरीद बढ़ गई है। शारदीय नवरात्र को लेकर रात दस बजे तक दुकानों पर पूजा सामग्री की खरीदारी चल रही है। बांस-बल्ली से पंडाल का ढांचा तैयार हो गया है। अब कपड़ा लगाने के साथ ही सजावट का काम शुरू होगा। जिले में गोपीगंज, जंगीगंज, भदोही, ज्ञानपुर, बाबूसराय, सुरियावां, दुर्गागंज, सीतामढ़ी, असनाव, चौरी, मोढ़, औराई समेत कई स्थानों पर आदि शक्ति का आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भी पूजा पंडाल बनाने का काम तीव्र वेग...