पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर शहर में तैयारी परवान चढ़ गई। चारों ओर पूजन को लेकर मंदिरों में पूजन पंडाल से लेकर प्रतिमा का रंग रोहन अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सोमवार को पहली पूजा है। इसे लेकर चहुंओर मंदिरों में पूजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। शहर के कई मंदिरों में मां दुर्गा पूजन के साथ भव्य मेला भी लगती है। मेले को लेकर गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी, मधुबनी और स्टेशन क्लब नवरतन समेत कई स्थानों अच्छी तैयारी चल रही है। इनके अलावा कई स्थानों पर मंदिर के आगे भव्य पंडाल बनाने का काम हो रहा है। कहीं कहीं तो स्थायी प्रतिमा स्थापित होने के कारण पूजन स्थलों पर भक्ति की गुंज गुंजने लगी है। इससे शहर के अंदर भक्ति का भाव दिखने लगा है। शहर में चर्चित पूजन स्थलों में शुमार ततमा टोली स्थित गोकुल सिंह ...