सिद्धार्थ, सितम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक द्वारा मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक व अश्लील शब्द प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्ट को लेकर लोगों ने रोष जताया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि वायरल पोस्ट के सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। चिल्हिया एसओ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मां दुर्गा पर आपत्तिजनक व अश्लील शब्द लिखने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...