जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी मिहिजाम, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने मंगलवार को मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की। दुर्गा माता को महाष्टमी की पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सभी दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर गांवों तक श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। वहीं पूजा में आस्था, एकता का संगम और परंपरा से जुड़ी भावनाओं का उत्सव देखने को मिल रहा है। केलाही की सार्वजनिक दुर्गा पूजा जहां इस बार 8 गांव मिलकर लगातार दूसरे साल माता रानी की भव्य आराधना कर रहे हैं। इस परंपरा में गांव की महिलाएं और युवा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि पहले उन्हें दुर्गा पू...