फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को मां दुर्गा के स्कंद रूप की पूजा की गई। देवी को यह नाम उनके पुत्र भगवान स्कंद (कार्तिकेय) की माता होने के कारण प्राप्त हुआ। शास्त्रों में इनके पूजन से साधक को न केवल सांसारिक सुख-समृद्धि बल्कि दिव्य ज्ञान और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने मां के स्कंद स्वरूप की पूजा का मन इच्छा वरदान मांगा। मंदिरों में मां के दर्शन के लिए सुबह 5:00 बजे से ही कतार लगने लगी थी। वहीं घरों पर मां का भोग एवं आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। माता के नौ दिन के व्रत करने वालों को दुर्गा चालीसा, सप्तशती का पाठ किया। वहीं तिकोना पार्क स्थित महारानी वैष्णोदेवी, धोबी घाट स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर में पूरे दिन मां के नाम का जाप चलता रहा। वहीं श्रद्धालुओं के मां के दर्शन का सिलसिल...