अल्मोड़ा, सितम्बर 29 -- नगर सहित आसपास के हिस्सों में नवरात्र की धूम है। जगह-जगह माता की चौकियों में भजन-कीर्तन और पूजा अर्चना का दौर जारी है। इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सोमवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का पूजन हुआ। घरों से सुबह से ही शंख और घंडियालों की मधुर धुन सुनाई दी। इसके अलावा देवी के मंदिर माता रानी के जयकारों से गुंजायमान रहे। लोगों ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की और चुनरी व श्रंगार चढ़ाकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। वहीं, नगर के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह माता की चौकी सजाई गई, जहां देर रात तक भजन कीर्तन हुए। चौघानपाटा स्थित पार्क में सातवें दिन सुबह सवेर माता का पूजन हुआ। इसके बाद सामूहिक पूजन हुआ। दिन भर लोग माता की प्रतिमा के दर्शन को पहुंचते रहे। शाम के समय महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने ह...