नवादा, सितम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को जिलेभर में माता दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान कर मां शैलपुत्री की आराधना आरंभ की। शहर के प्रख्यात गोवर्द्धन मंदिर, स्टेशन रोड स्थित देवी मंदिर, प्रसादबिगहा स्थित माता मंदिर, मालगोदाम छाय रोड स्थित आरपीएफ कैम्पस देवी मंदिर एवं न्यू एरिया दुर्गा मंडप, भगत सिंह चौक स्थित देवी मंदिर आदि पूजा स्थलों पर कलश स्थापित कर माता भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन अनुष्ठापूर्वक पूर्ण किया गया। इन सभी मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। मां शैलपुत्री को पर्वतराज हिमालय की पुत्री कहा गया है। मान्यता यह है कि नवरात्रि के पहले दिन इनकी उपासना का विशेष लाभ मिलता है। इस मान्यता के कार...