मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। सीतामढ़ी रोड में झपहां स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शारदीय नवरात्र एवं दशहरा के अवसर पर शनिवार को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की झाकियों ने सबका मन मोह लिया। विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इन झाकियों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर प्राचार्य रणजीत कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्तिथ रहे। प्राचार्य ने शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...